http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तरकाशी: लगातार बारिश के चलते गंगोत्री व यमुनोत्री राजमार्ग पूरी तरह बंद रहे। दोनों राजमार्गो पर कई जगहों पर मलबा लगातार गिरने के कारण हालत संवेदनशील बनी हुई है।
गंगोत्री राजमार्ग पर धरासू व नालूपाणी के बीच भूस्खलन लगातार जारी है। बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा सड़क पर आ जाने के कारण मंगलवार को मार्ग नहीं खोला जा सका, जबकि भटवाड़ी से ऊपर थेरांग व गंगनानी के समीप मलबा आने का सिलसिला जारी है। यहां मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। दूसरी ओर, यमुनोत्री राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। नैनबाग, डामटा व बर्नीगाड सहित कई जगहों पर बंद होने से रवांई क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति ठप है। वहीं धरासू से बड़कोट के बीच भी हाइवे ब्रह्मखाल के समीप मंगलवार को पूरे दिन बंद रहा। दोनों राजमार्ग बाधित होने से गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम यात्रा के लिये पहुंचे दो हजार से अधिक तीर्थयात्री विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं।
jagran se sabhar
गंगोत्री राजमार्ग पर धरासू व नालूपाणी के बीच भूस्खलन लगातार जारी है। बड़ी मात्रा में बोल्डर व मलबा सड़क पर आ जाने के कारण मंगलवार को मार्ग नहीं खोला जा सका, जबकि भटवाड़ी से ऊपर थेरांग व गंगनानी के समीप मलबा आने का सिलसिला जारी है। यहां मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। दूसरी ओर, यमुनोत्री राजमार्ग लगातार चौथे दिन भी बंद रहा। नैनबाग, डामटा व बर्नीगाड सहित कई जगहों पर बंद होने से रवांई क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति ठप है। वहीं धरासू से बड़कोट के बीच भी हाइवे ब्रह्मखाल के समीप मंगलवार को पूरे दिन बंद रहा। दोनों राजमार्ग बाधित होने से गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम यात्रा के लिये पहुंचे दो हजार से अधिक तीर्थयात्री विभिन्न जगहों पर फंसे हुए हैं।
jagran se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati