Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, November 1, 2012

मैं भी हूं राज्य आंदोलनकारी

http://garhwalbati.blogspot.in

 मसूरी: फिल्म अभिनेता व लेखक तथा मसूरी निवासी विक्टर बैनर्जी ने प्रदेश सरकार से राज्य आंदोलनकारी का दर्जा और परिचय पत्र दिए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने राज्य आंदोलन के दौरान प्रदर्शनों में बढ़चढ़कर भागीदारी की है।
बुधवार को भेजे पत्र में विक्टर बैनर्जी ने लिखा है कि खटीमा गोलीकांड व मसूरी गोलीकांड के बाद चार सितंबर 1994 को उनका एक लेख दि संडे टाइम्स में 'दि डे दि वाटर्स ऑफ दि सरयू टर्नड रेड' के नाम से अखबार के मुखपृष्ठ पर छपा था। जिससे पहली बार दिल्ली में बैठे संसद सदस्यों और सरकार चलाने वालों तथा देश की जनता के सामने उत्तराखंड आंदोलन की सही तस्वीर उभर कर सामने आई थी। उनके मुताबिक इसके बाद छह सितंबर 1994 को दि टेलीग्राफ समाचार पत्र में उनका लेख 'ब्लडीयड किंगडम ऑफ दि गॉड' छपा था जिसने उत्तराखंड की जनता की आवाज और यहां के राजनैतिक हालात से देश की जनता को अवगत करवाया था।
विक्टर बैनर्जी ने जिलाधिकारी को लिखा है कि उन्होंने टोरंटो कनाडा व कोलंबिया में दिए अपने भाषणों तक में उत्तराखंड आंदोलन का जिक्र किया और राज्य आंदोलन को अंतरराष्टीय मंचों तक पहुंचाया। इसीलिए उन्हें राज्य आंदोलनकारी मानते हुए आंदोलनकारी सम्मान परिचय पत्र निर्गत किया जाना चाहिए।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...