http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तरकाशी : चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा में लगी विमान कंपनियों को स्थानीय लोगों को तीस प्रतिशत छूट देने को कहा गया है। आय का दो प्रतिशत सामुदायिक विकास में खर्च कराया जाएगा। इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर कंपनियों से बातचीत के बाद शीघ्र ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
उत्तरकाशी प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री नौटियाल ने कहा कि शुरुआत में दो ही कंपनियां केदारनाथ धाम के लिये विमान सेवा में लगी थी, लेकिन अब इनकी तादाद बढ़कर छह हो गई है। इसके बावजूद इनके किराये में कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के लिये किराये में तीस प्रतिशत छूट और कंपनी की आय का दो प्रतिशत हिस्सा सामुदायिक विकास में लगाया जाना जरूरी है। इसके लिये जरूरी अध्ययन के बाद कंपनियों के सामने भी यह बात रखी गई है। अब परिषद की ओर से इस पर प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही कंपनियों के साथ बैठकर इस दिशा में आगे कार्यवाही की जाएगी। यात्रा पड़ावों पर रेट, वेट और मिलावट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। सभी नोडल अधिकारियों को इन पर नजर रखने के निर्देश हैं। यात्रा मार्ग पर रात्रि में बड़े ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, वहीं ऋषिकेश में जरूरी चेकिंग के बाद ग्रीन कार्ड पाने वाले यात्रा वाहनों को अन्य स्थानों पर चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वराज विद्वान, जिला महामंत्री राजेंद्र काला, योजना आयोग सदस्य बिहारी लाल नौटियाल, मीडिया प्रभारी धृपाल पोखरियाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन पैन्यूली आदि मौजूद रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
उत्तरकाशी प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री नौटियाल ने कहा कि शुरुआत में दो ही कंपनियां केदारनाथ धाम के लिये विमान सेवा में लगी थी, लेकिन अब इनकी तादाद बढ़कर छह हो गई है। इसके बावजूद इनके किराये में कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के लिये किराये में तीस प्रतिशत छूट और कंपनी की आय का दो प्रतिशत हिस्सा सामुदायिक विकास में लगाया जाना जरूरी है। इसके लिये जरूरी अध्ययन के बाद कंपनियों के सामने भी यह बात रखी गई है। अब परिषद की ओर से इस पर प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही कंपनियों के साथ बैठकर इस दिशा में आगे कार्यवाही की जाएगी। यात्रा पड़ावों पर रेट, वेट और मिलावट पर खास ध्यान दिया जा रहा है। सभी नोडल अधिकारियों को इन पर नजर रखने के निर्देश हैं। यात्रा मार्ग पर रात्रि में बड़े ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, वहीं ऋषिकेश में जरूरी चेकिंग के बाद ग्रीन कार्ड पाने वाले यात्रा वाहनों को अन्य स्थानों पर चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वराज विद्वान, जिला महामंत्री राजेंद्र काला, योजना आयोग सदस्य बिहारी लाल नौटियाल, मीडिया प्रभारी धृपाल पोखरियाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन पैन्यूली आदि मौजूद रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati