Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, February 20, 2010

वनों को आग से बचाने को सहयोग दें ग्रामीण

चम्बा(नई टिहरी गढ़वाल)। वन विभाग के सकलाना रेंज ने चम्बा व जौनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की। इसमें वन सुरक्षा के लिए ग्रामीणों की भागीदारी पर जोर दिया।

सत्यौं, मंजगांव, उनियाल गांव, खुरेत, बागी, जड़धार गांव व स्वाड़ी गांव में आयोजित गोष्ठी में वन रेंज अधिकारी यशवंत लाल ने कहा कि फायर सीजन में खेतों में आड़ा जलाते समय सावधानियां बरतनी जरूरी है, क्योंकि इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही से जंगलों में आग लगने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जंगल को आग से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। इसमें ग्रामीण महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने से वन सम्पदा को नुकसान तो पहुंचता ही है। इसके साथ ही ग्रामीणों के समक्ष चारे व लकड़ी का संकट भी पैदा हो जाता है, इसलिए ग्रामीणों को इस ओर जागरूक रहना चाहिए। रेंज अधिकारी ने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए जो वन पंचायत अच्छा कार्य करेगी, विभाग द्वारा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर मस्तराम डोभाल, गोविन्द प्रसाद बिजल्वाण, प्रधान रमेश प्रसाद लेखवार, ज्योति कुमार, रामानंद, रूद्रमणी लेखवार, दर्शनी देवी, लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...