रुड़की (हरिद्वार)। उत्ताराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। पहले दिन इंटमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा में 13 हजार 59 छात्र शामिल होंगे। वहीं शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा में 23261 छात्र शामिल होंगे। जिले में 69 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस बार बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों के बजाय एक ही पाली में आयोजित की जा रही है। 18 मार्च को छोड़कर शेष दिनों में एक दिन हाईस्कूल की परीक्षा होगी तो दूसरे दिन इंटरमीडिएट की। जिला शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा के लिए 13 हजार 59 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा में 23261 छात्र पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन की तैनाती की जा चुकी है।
http://garhwalbati.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati