Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, August 16, 2010

नैनीडाडा मिनी स्टेडियम विकास के लिए अपने आसू रो रहा है?

नैनीडाडा मिनी स्टेडियम विकास के लिए अपने आसू रो रहा है?                   
सुदर्षन सिंह रावत |  पौड़ी गढ़वाल  |  उत्तराखंड, पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा विकास खंड से आधा किलोमीटर दूर, ग्राम सभा उठिडा गंाव की जमीन पर बनने वाले (मंदरी खत्ता) मिनी स्टेडियम को सालो से बनते-बनते, आज भी विकास के लिए अपनेे अंासू रो रहा हैे इस योजना में भारत सरकार के लाखों रुपये बर्बाद हो चुके है। फिर भी सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं गया। पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक श्री भुवनचन्द खण्डुरी जब केन्द्र में भूतल परिवहन मंत्री थे तो उन्होंने ही इस स्टेडियम का उद्घाटन किया था तथा घोषणा की थी कि नैनीडांडा विकास खंड में यह एक माॅडल स्टेडियम होगा। जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमी पूरा आनन्द उठा पाएगें। खण्डूरी जी द्वारा लोक सभा सीट छोड़ने के बाद धुमाकोट विघान सभा केे चुनाव में नैनीडांडा विकास खण्ड की जनता ने भारी बहुमत से जीत दिलाई और मुख्यमंत्री का ताज भी पहनाया। जनता को लगा कि अब क्षेत्र का चैतरफा विकास होगा। लेकिन स्थिति आज भी वही है। जनता को उम्मीद थी कि बरसों से बन रहे मिनी स्टेडियम का कार्य पुरा होगा, नैनीडांडा-शंकरपुर मोटर मार्ग का चैडीकरण और डाबरीकरण होगा। तथा सालो से लम्बित पड़ी पेयजल योजना अब साकार होगी, क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवतियाॅं को रोजगार मिलेगा, छोटे लघु उद्योग, धंधे खुलेंगे, पलायन रुकेगा परन्तु दुर्भाग्य से कहा जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुवनचन्द खण्डूरी मुख्यमंत्री रहते हुए कोई पहल नहीं कर पाए। आज आम जनता तथा बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहें।  समाज सेवी कार्यकर्ता यशपाल सिंह रावत व पूर्व क्षेत्रिय पंचायत सदस्य श्री चन्दर सिंह रावत से बातचीत की गयी तो उन्हांेने कहा कि जब प्रतिनिधी आते हैं तो यहांॅं कि जनता की आवाज नहीं सुनते। जनता नेताओं से त्रस्त हैं, नेता आते तो हैं परन्तु विकास कि बात नहीं करते। हमारे पड़ोस में जिला अल्मोड़ा है। यदि आप को विकास देखना है तो अलमोड़ा में जाकर देखिये। किस तरह वहाॅं के चुने हुए प्रतिनिधी अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं? हमारे क्षेत्रिय प्रतिनिधी आम जनता से दूरी बनाऐ हुए हैं अब 2012 के चुनाव नजदीक आ रहे है नेताओ द्वारा वही घड़ियाली अंासू बहाना शुरु हो गऐ हैं। क्षेत्र की जो हालत बनीं हुई है उससे क्षेत्र की जनता आक्रोश में है।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...