Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, February 8, 2013

पिथौरागढ़ में शुरू हुई एफएम सेवा

http://garhwalbati.blogspot.in

 सीमांत जिले के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। मुख्यालय में एफएम सेवा शुरू हो गई। इस सेवा शुरू होने से अब मोबाइल उपभोक्ता फिल्मी गानों का आनंद उठा सकेंगे।
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दो दशक पूर्व रेडियो केंद्र स्थापित किया गया था, लेकिन यह केंद्र आज तक केवल अल्मोड़ा और लखनऊ से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का ही पुन‌र्प्रसारण कर रहा था। जिले के लोगों को इसका कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिले के लोग लंबे समय से रेडियो केंद्र से एफएम सेवा शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे। इस मांग को देखते हुए सरकार ने एफएम सेवा शुरू करवा दी है। रेडियो केंद्र के प्रभारी जेएस खाती ने बताया कि एफएम सेवा के लिए चंडाक स्थित दूरदर्शन टॉवर में ट्रांसमीटर लगा दिया गया है। इस ट्रांसमीटर से फिलहाल पिथौरागढ़, बेरीनाग, गंगोलीहाट और कनालीछीना के कुछ हिस्सो के मोबाइल धारकों को एफएम की सेवा मिलेगी।
एफएम से अभी ऑल इंडिया रेडियो की विविध भारती सेवा को जोड़ा गया है। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया मोबाइल धारक 102.4 मेगाहर्ट्ज पर इस सेवा को सुन सकते हैं। सेवा प्रात: 5.30 बजे से 12.15 तक उपलब्ध है। भविष्य में इस सेवा का और विस्तार किया जाएगा। शीघ्र ही सेवा को चम्पावत जनपद के खेतीखान में लगे रेडियो स्टेशन से भी शुरू किया जाएगा। मोबाइल धारक इस सेवा के शुरू हो जाने से खुश हैं। लेखक राजेश उप्रेती, संस्कृति कर्मी जनार्दन उप्रेती, नवोदय पर्वतीय कला केन्द्र के निदेशक हेमराज बिष्ट सहित तमाम लोगों ने इसे अच्छी शुरूआत बताया है।
jagran.com se sabhar

3 comments:

  1. Explore the serenity, magic, uniqueness, food and culture through one of the following destinations. Our step by step guide gives you chance to discover Vietnam tour packages, Laos, Cambodia and Myanmar. Pick up your favorite destination and let the rest to our local experts at VietnamTourPedia.com

    ReplyDelete
  2. What you're saying is completely true. I know that everybody must say the same thing, but I just think that you put it in a way that everyone can understand. I'm sure you'll reach so many people with what you've got to say.

    ReplyDelete
  3. I really appreciate your professional approach. These are pieces of very useful information that will be of great use for me in future.

    ReplyDelete

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...