Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, February 8, 2013

प्रियांक ने जीता बॉक्सिंग का उद्घाटन मुकाबला

http://garhwalbati.blogspot.in

 खेल विभाग के तत्वावधान में गुरुवार से 16 वर्ष से कम आयु के बालकों की बाक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई। उद्घाटन मुकाबला प्रियांक के नाम रहा।
राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ दर्शन सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने विभिन्न विकासखंडों से आए खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने व जीवन में मेहनत-परिश्रम के बल पर आगे बढ़ने की शिक्षा दी। प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला 40-42 किग्रा भार वर्ग में प्रियांक (क्रेडिल पब्लिक स्कूल) व सौरभ (दुगड्डा) के मध्य हुआ, जिसमें प्रियांक ने विजयी हासिल की। इसी भार वर्ग में विजय नेगी (दुगड्डा) ने अभय नैथानी (महर्षि विद्या मंदिर), आशीष भारद्वाज (टीसीजी पब्लिक स्कूल) ने अभिषेक (महर्षि विद्या मंदिर) को परास्त किया। 38-40 किग्रा भार वर्ग में मोहित (जेपी इंटर कालेज) ने शिवांशु (क्रेडिल), राहुल बिष्ट (महर्षि विद्या मंदिर) ने गौरव रावत (कांडाखाल), दीपक बुड़ाकोटी (पुंडेरगांव) ने हिमांशु (महषि विद्या मंदिर) को पराजित किया। 44-46 किग्रा भार वर्ग में राहुल कुमार (कांडाखाल) ने राहुल (सिद्धपुर), नदीम अहमद (सुखरो) ने नितिन शर्मा (जेपी इंटर कालेज), विकास रावत (महर्षि विद्या मंदिर) ने इमरान (जेपी इंटर कालेज), सनी थापा (क्रेडिल) ने कुलदीप थापा (झंडीचौड़), गौरव भट्ट (ब्लूमिंग वैल पब्लिक स्कूल) ने हेमंत (जेपी इंटर कालेज) को परास्त किया। 50-52 किग्रा वर्ग में पंकज (महर्षि विद्या मंदिर) ने अजहरूद्दीन को, हर्षित (ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल) ने अकरम (जेपी इंटर कालेज), विजय (दुगड्डा) ने रचित (ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल), अरविंद (स्यालिंगा) ने मनीष सिंह (स्यालिंगा) को परास्त किया।
57-60 किग्रा वर्ग में दीपक नेगी (महर्षि विद्या मंदिर) ने उपेंद्र चौहान (एसजीआरआर), सूरज सिंह (महर्षि विद्या मंदिर) ने दिव्य मोहन (सुखरो), 44-46 किग्रा वर्ग में विकास रावत (महर्षि विद्या मंदिर) ने नदीम अहमद (सुखरो) को 28-30 किग्रा वर्ग में कुलदीप (चैलूसैण) ने अजय सिंह (कैंडुलधार) को, हिमांशु (चैलूसैण) ने निर्मल सिंह (कैंडुलधार) को, 32-34 किग्रा भार भोलाराम (पुंडेरगांव) ने सूरज (क्रेडिल) व योगेश (महर्षि विद्या मंदिर) ने नरेश को परास्त किया।
इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी देवेंद्र चंद्र भट्ट, अजयपाल सिंह रावत, गणेश तड़ियाल, विनोद पंत, विनोद बिष्ट, डबल सिंह, दलीप बिष्ट, आरएस रावत, नरेश देवरानी आदि मौजूद रहे।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...