पौड़ी गढ़वाल। समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के गरीब छात्र-छात्रों दिया जाने वाले निशुल्क फैशन डिजाइनिंग एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण इसी माह शुरू होगा।
समाज कल्याण विभाग हर साल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्रों को तीन माह का फैशन डिजाइनिंग और कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें अनुसुचित जाति के गरीब छात्र व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करते है। इस साल यह स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कोटद्वार और श्रीनगर क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रों को दिए जाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए विभाग ने प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर लिया है। फैशन डिजाइनिंग की निर्धारित 25 सीटों के लिए प्राप्त 28 आवेदनों में से 25 का साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर लिया गया। फैशन डिजाइनिंग के लिए निर्धारित 25 सीटों के लिए प्राप्त 32 आवेदनों में से 25 का साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर लिया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने बताया कि श्रीनगर में कंप्यूटर एवं कोटद्वार में फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण जुलाई माह के तीसरे सप्ताह से शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati