skip to main |
skip to sidebar
पंचायत प्रतिनिधियों को बताए अधिकार
कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। महिला समाख्या के तत्वावधान में आयोजित क्षमता विकास प्रशिक्षण में पंचायतों को सशक्त बनाने व प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। यहां आयोजित शिविर में प्रशिक्षक शशिभूषण उनियाल ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त कर ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाया जाएगा। पंचायत परिसीमन, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, उनके कर्त्तव्य व अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई। बीपीएल गठन व रोजगार गारंटी योजना पर चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि ब्लाक कार्यालय से उन्हें उक्त योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी जाती है। शिविर में महिला समाख्या के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार करते हुए सक्रिय जन प्रतिनिधियों व महिला समाख्या कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर उमा खंडूड़ी, सावित्री टम्टा, बीना बिष्ट, कमला रावत, सरोज, प्रभा रतूड़ी सहित कई अन्य मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati