पैड़ी की आरती आज रचेगी इतिहास
हरिद्वार। बुधवार का दिन तीर्थनगरी के लिए ऐतिहासिक होगा। हरकी पैड़ी का गंगा तट इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा। क्वींस बेटन रिले तड़के तीर्थनगरी पहुंच रही है, जिसकी तैयारी में गंगा सभा ने दिन-रात एक कर दिया है। पदाधिकारी एवं कर्मचारी क्वींस बेटन रिले के सदस्यों के स्वागत को पूरी तरह तैयार हैं। घाटों की धुलाई मंगलवार की आधी रात से शुरू हो जाएगी। क्वींस बेटन रिले के सदस्यों को यादगार स्वरूप गंगाजली और प्रसाद दिया जाएगा।
क्वींस बेटन रिले तीर्थनगरी बुधवार की सुबह पहुंचेगी। हरकी पैड़ी पर रिले के सदस्य गंगा आरती से ठीक पहले सूक्ष्म पूजा करेंगे। पूजा के उपरांत गंगा आरती सुबह 5.10 बजे के करीब होगी। आरती के उपरांत क्वींस बेटन रिले में शामिल सदस्यों को गंगा सभा की ओर से गंगाजली और प्रसाद दिया जाएगा। तैयारियों को लेकर गंगा सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों को करीब 100 सदस्यों को व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गंगा सभा के अध्यक्ष रामकुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी जानकारी के मुताबिक 150 लोग क्वींस बेटन रिले के दौरान हरकी पैड़ी पर आरती एवं पूजा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि क्वींस बिटेन रिले का जोरदार स्वागत किया जाएगा। हर प्रकार के पुष्प मंगाए गए हैं। माला की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हरकी पैड़ी के इतिहास में यह लम्हा भी दर्ज हो जाएगा।
http://garhwalbati.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati