Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, October 23, 2010

पुलिसवालों को मिल सकता है दीवाली का तोहफा

http://garhwalbati.blogspot.com
मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ पुलिसवालों के लिए दिल्ली पुलिस के समान वेतन और सुविधाओं की घोषणा कर सकते हैं। पुलिस मुख्यालय ने दिल्ली के समकक्ष वेतन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। राज्य के 21 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को उम्मीद है कि गुरुवार को सीएम दीवाली के तोहफे के रूप में स्मृति परेड पर यह घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास ऐसा प्रस्ताव आया है जिस पर विचार किया जा रहा है।

उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर संवर्ग तक लगभग 21 हजार पांच सौ पुलिसकर्मी हैं। इनमें सर्वाधिक 17 हजार से अधिक कांस्टेबल हैं। छठा वेतन मिलने से पहले दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल और इंस्पेक्टर का वेतन समान था, लेकिन इसके लागू होते ही इसमे अंतर आ गया। दोनों का पे स्केल समान है, परंतु पे बैंड में अंतर है।
हालांकि उत्तराखंड में कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है, जबकि दिल्ली में इंटरमीडिएट निर्धारित है, लेकिन यह कोई बड़ा सवाल नहीं है। क्योंकि उत्तराखंड में योग्यता हाईस्कूल होने के बावजूद 90 फीसदी अभ्यर्थी इंटर, स्नातक व स्नात्तकोतर कांस्टेबल में भर्ती होते हैं। दिल्ली में सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर का पे बैंड अलग -अलग है, जबकि उत्तराखंड में दोनों का समान है, जिससे यहां के इंस्पेक्टर दिल्ली के पुलिस इंस्पेक्टर के कम वेतन पाता है।

इस असमानता को दूर करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा मुख्यालय ने ग्राम चौकीदारों का मानदेय 200 से एक हजार और थाने व चौकियों के सफाईकर्मियों का मानदेय प्रतिमाह तीन सौ से एक हजार रुपये करने का आग्रह किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित स्मृति परेड पर सीएम शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे। इस मौके पर वे पिछले साल की तरह पुलिसकर्मियों को दीवाली के तोहफे के रूप में कुछ घोषणाएं कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस
संवर्ग पे स्केल ग्रेड पे
कांस्टेबल  5200-20200 2000
हेड कांस्टेबल 5200-20200 2400
एएसआई 9300-34800 4200
इंसपेक्टर 9300 -34800 4600

उत्तराखंड पुलिस

संवर्ग  पे स्केल ग्रेड पे
कांस्टेबल 5200-20200  1900
हेड कांस्टेबल 5200-20200 2000
एएसआई 9300-34800 4200
इंस्पेक्टर 9300-34800 4200
 sabhar LiveHindustan.com

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...