|| Sudershan Singh Rawat || कोटद्वार नैनीडांडा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की न्याय पंचायत स्तर पर बैठक की गई ज़िसमें सेक्टर अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत ने पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि व भूस्खलन से हुऐ नुक्सान की भरपाई न कर पाने के लिए सरकार को दोषी ठहराया गया प्रदेश में सितंबर माह में हुई अतिवृष्टि से धुमाकोट.किनगोड़ीखाल ए दीव खाल नैनिडांडा.शंकरपुर मार्ग के संचालन के लिए रोड नहीं खुलपाने पर लोक निर्माण विभाग व स्थानीय विधायक पर उदासीनता का आरोप लगाया गया है ए यहाँ तक की यशपाल सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं कि क्षेत्र में रसोई गैस व मिटी तेल की किलत पर भी खाद्य निगम की कार्य प्रणाली पर दोष दिया गया मिटी तेल से व्यवसायिक बाहन चलाये जा रहे हैं ए किन्तु गरीब जनता को घर में चिमनी जलाने के लिए शीशी भर तेल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ए यहाँ तक की बी पी एल एब अन्तोदय का राशन भी समय पर लाभार्थीयों को नहीं दिया जा रहा है साथ ही सरकार को समय रहते उचित कार्यवाही न करने पर धुमाकोट में जनाक्रोश रैली के लिए कांग्रेश कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा गया है रैली में छेत्र कि विभिन समस्याओं व जिले के आधिकारियो की कार्यगुजारिओं का पर्दाफास किया जाऐगा अध्यक्षता जंगबहादुर सिंह नेगी कुलदीप सिंह चंदर सिंह प्रेम सिंह गोपाल सिंह मोहन लाल भोपाल लाल दिलबर सिंह गजेंदर सिंह व कई कार्याकर्ता उपस्थित थे
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati