http://garhwalbati.blogspot.com
सोनिया रावत | पौड़ी में जाम का नजारा आम हो गया है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों के आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं | सुबह से शाम तक यहां सड़कों पर वाहन जाम में फंसे रहते है। ऐसे में यहां के आम नागरिक सबसे ज्यादा परेशान हैं। मांग की जा रही जब तक बस अड्डा निर्मित नहीं होता तब तक यातायात बुआखाल से गडोली वैकल्पिक मार्ग पर संचालित किया जाए।
इन दिनों पौड़ी में पुराने बस अड्डे को तोड़कर नया बस अड्डा निर्मित किया जा रहा है। यहां श्रीनगर-पौड़ी मार्ग के दोनों ओर मिट्टी के ढेर जमा है। ऐसे में यहां सुबह से जाम की स्थिति बनी रहती है। कहने को तो यहां ट्रैफिक पुलिस भी तैनात है किन्तु वो भी जाम से निबटने में असफल नजर आ रही है।
स्कूलों के शीतकालीन अवकाश भी समाप्त हो चुके है और ऐसे में अब स्कूल बसें भी सड़कों पर दौड़ रही है जिससे समस्या और अधिक गंभीर हो गई है। नागरिकों ने पालिका से मांग की है कि बुआखाल-गडोली वैकल्पिक मार्ग से यातायात संचालित किया जाए। इससे शहर में यातायात दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। राजेश कुकरेती, विपिन चमोली, गणेश सिलमाणा, प्रदीप नेगी समेत अन्य ने इस संबंध में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati