http://garhwalbati.blogspot.com
अल्मोड़ा : स्व.दान सिंह बोरा फाउंडेशन के तत्वावधान में उत्तराखण्ड स्टेडियम में अण्डर-17 वर्ग की अखिल भारतीय क्रिकेट चैम्पियनशिप शुरू हो गयी है। उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा आर्या ने किया। टूर्नामेंट के संयोजक पूर्व प्रमुख दीपक बोरा ने इस आयोजन को नवोदित खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पंचकुला की टीम ने द्वारिका-दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसमें 30 ओवर के मैच में दिल्ली की टीम 14 ओवर में ही 91 रनों में ऑल आउट होकर पैवेलियन लौट गई। अरविंद वर्मा ने 47 रन बटोरे तथा पंचकुला की ओर से खेलते हुए यश ने 20 रन तथा अमित ने 13 रन की पारी खेली। पंचकुला ने 6 विकेट खोकर जीत का आंकड़ा पार कर लिया। आशीष राय 5 विकेट तथा 9 नाबाद रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने खिताब दिया। इस मैच के अम्पायर मनोज अरोड़ा, पंकज, अश्रि्वनी, स्कोरर रवींद्र मलिक व भैरव थे। उद्घाटन समारोह में हरीश भाकुनी, चंदन वर्मा, भीम बोरा, भूपाल मेहरा सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati