http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तराखंड में अब शातिर चोरो नी भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी शहर में इन चोरो ने शहरवासियो की नाक मे दम कर रखा है। घर व दुकानें हर जगह चोरो का साया मंडरा रहा है। शातिर बदमाशों के तांडव से शहरवासी खौफजदा हो गए हैं। भोलानाथ गार्डन में बंद पड़े घर से लाखों के जेवरात समेत नकदी उड़ाने के बाद चोर गिरोहों ने रामपुर हाइवे पर दुकान से नगदी समेत डेढ़ लाख के मोबाइल सेट पार कर लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड में अब शातिर चोरो नी भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी शहर में इन चोरो ने शहरवासियो की नाक मे दम कर रखा है। घर व दुकानें हर जगह चोरो का साया मंडरा रहा है। शातिर बदमाशों के तांडव से शहरवासी खौफजदा हो गए हैं। भोलानाथ गार्डन में बंद पड़े घर से लाखों के जेवरात समेत नकदी उड़ाने के बाद चोर गिरोहों ने रामपुर हाइवे पर दुकान से नगदी समेत डेढ़ लाख के मोबाइल सेट पार कर लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
धारी ब्लॉक स्थित ग्राम सरना की पूर्व प्रधान मधु पांडे का भोलानाथ गार्डन में मकान है। बीती 18 मई को वह गांव चली गई थी। गत दो जुलाई को उनका बेटा राहुल दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचा। बीती गुरुवार को मधु का परिवार पुन: हल्द्वानी लौटा।
घर का दरवाजा खोलते ही सभी भौचक रह गए। ड्राइंग व बैड रूम के दरवाजे टूटे पड़े थे। तीनों अलमारियां खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था। दोमंजिले की बालकनी का रोशनदान तोड़ भीतर घुस चोर अलमारी में रखी एक नथ, दो कर्णफूल, दो हार, चार अंगूठियां, एक चेन, चार हजार रुपए समेत लाखों का माल उड़ा कर ले गए थे।
पुलिस वारदात की जांच शुरू भी न कर सकी थी कि रामपुर रोड पर डालाकोटी कंपाउंड के पास क्रिश कम्यूनिकेशन को बदमाशों ने निशाना बना डाला। चोर बल्लियों के सहारे छत पर चढ़े और दरवाजा तोड़ भीतर घुस गए। दुकान स्वामी योगेश बख्शी के मुताबिक चोर दो से पांच हजार कीमत के करीब 60 मोबाइल सेट व 10 हजार रुपये उड़ा ले गए। चोरी के गए मोबाइलों की कीमत डेढ़ लाख आंकी गई है। कोतवाल पीके शाह का कहना है की, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। बदमाशों की धरपकड़ को दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati