प्रदेश के भीमताल जनपद के सुदूर ओखलकांडा व धारी ब्लॉक के विकास के लिए ठोस योजना तैयार की गई है। शुरूआती दौर में पुटगांव व बबियाड़ इंटर कॉलेज का 12 लाख रूपये से कायाकल्प किया जाएगा।
भीमताल क्षेत्र में एकसाथ 12 हाईस्कूलों व छह जूनियर हाई स्कूलों का उच्चीकरण इस बात को भी बता रहा है की प्रदेश में अब चुनाव नजदीक हैं, तो वहां विकास के कार्य भी तेज़ हो गए हैं । ओखलकांडा में 127 किमी के मार्ग निर्माण, 11 पुल, चार चिकित्सालय, एक विद्युत सब स्टेशन व पशु चिकित्सालय स्थापित किए गए हैं। इस दौरान 10वीं तक के 88 बच्चों के गणवेश बांटे गए।
विधायक निधि से दोनों विद्यालयों में एक-एक लाख की धनराशि से फर्नीचर तथा कक्षा कक्ष, देवलीधार सुरंग नगोनिया मार्ग व ग्राम पंचायत कुलोरी में पुल निर्माण, गुनियालेख-च्यूरीगाढ़ व कालागढ़ी मार्ग के पुर्ननिर्माण की घोषणा की गयी है । साथ ही च्यूरीगाड़, पुटगांव, कुलोरी, पोखरी व बबियाड़ वन पंचायतों के लिए कार्ययोजना को भी मंजूरी दी गयी है ।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati