Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, September 1, 2011

मंदिर और श्री गुरुद्वारा के सामने से मांस की दुकानें हटाने युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने बैठक को संबोधित किया

मंदिर के पास से मांस की दुकानें हटाने का प्रस्ताव

किच्छा : ऑल इंडिया हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मंदिर और श्री गुरुद्वारा  के सामने से मांस की दुकानें हटाने, गोशाला निर्माण, निमंत्रण कार्ड पर देवी-देवताओं तथा गुरुओं की फोटो प्रकाशित न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के प्रस्ताव पारित किये गये।
मंडी समिति विश्राम गृह में हुई बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। इस दौरान सुरेंद्र कुमार चोपड़ा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर भारत, लवी सहगल जिलाध्यक्ष यूथ विंग, वरुण दीक्षित प्रदेश मंत्री, राकेश रस्तोगी जिला सचिव, मुकेश कुमार जसपुर नगर अध्यक्ष हरिओम अरोरा सचिव तथा राजू सहगल को किच्छा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दास सुखीजा, जिलाध्यक्ष शैली फुटेला, जिला उपाध्यक्ष विशाल फुटेला, जानकी तिवारी, मीडिया प्रभारी सुमित बाबा, हरविंदर सिंह, सीता रानी, ओमकार सिंह, कृष्ण शर्मा, रवि शर्मा, कपिल गंगवार, उर्वेश गुप्ता, सन्नी सेतिया, विपिन शर्मा, हरजीत सिंह, वकुल अरोरा आदि मौजूद थे।

फोटो शीर्षक: मीटिंग को संबोधित करते आल  इंडिया हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग प्रेम अरोड़ा

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...