http://garhwalbati.blogspot.in
पौड़ी: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ केंद्रीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
गुरुवार को पेक्षागृह पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों से छात्रों के पूर्ण विकास के लिए कार्य करने का अह्वान किया। समारोह का शुभारंभ नन्हें छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से की। इसके पश्चात छात्राओं ने एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। छात्रों ने कव्वाली, लोकनृत्य, लोकगीत, हिन्दी व पंजाबी गानें प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गा राणा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, गणेश खुगशाल, अनिल बिष्ट, तारा जोशी, पुष्पलता आर्य, डा. ए प्रसाद, कुसुम ढ़ौढि़याल, डीके पटेल समेत विद्यालय के छात्र-छात्राऐं व अभिभावक उपस्थित थे
www.jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati