Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, February 14, 2011

ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात

http://garhwalbati.blogspot.com
सोनिया रावत | ऊंची पहाड़ियों ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली। श्री बदरीनाथ, हेमकुंड, गोरसों बुग्याल, रुद्रनाथ समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है।
बदले मौसम के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ, जिससे निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई। पाण्डुकेश्वर व जोशीमठ प्रतिनिधि के अनुसार श्री बदरीनाथ, हेमकुंड, घांघरिया, गोरसों बुग्याल सहित जिला मुख्यालय के समीप रुद्रनाथ व मंडल की ऊंची पहाड़ियों पर दिन में बर्फबारी होती रही।
रविवार को जिले में शीत लहर का प्रकोप रहा, वहीं केदारनाथ व तुंगनाथ में बर्फबारी हुई। दिनभर धूप न होने जिला मुख्यालय समेत अन्य कस्बों में बाजारों की रौनक भी फीकी रही। मौसम में रविवार को खासा बदलाव देखने को मिला। जहां शनिवार को तेज धूप खिली हुई थी, वहीं रविवार को पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए। केदारनाथ व तुंगनाथ में बर्फबारी हुई जबकि निचले स्थानों पर हल्की बूंदाबादी हुई। शीत लहर के चलते ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया। जिला मुख्यालय के साथ ही तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, फाटा, चोपड़ा सहित अन्य बाजारों में लोगों की चहलकदमी बहुत कम देखने को मिली।
कृषि के लिए अनुकूल बारिश
गुमसुम मौसम व दिन में बूंदाबांदी के साथ चली तेज ठण्डी हवाओं ने एक बार फिर लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। बीत कई दिनों से रोजाना धूप खिलने पर मौसम सुहावना हो गया था। पहाड़ों में गुनगुनी धूप गर्मी आने का अहसास कराने लगी थी लेकिन एकाएक रविवार तड़के से बदले मौसम के मिजाज ने फिर सर्दी का एहसास करा दिया। मौसम के इस मिजाज को कृषि के लिए अनुकूल माना जा रहा है। गंगोल गांव के काश्तकार दीवान सिंह का कहना है कि इन दिनों हो रही बारिश खेती के लिए अनुकूल है।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...