Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, February 14, 2011

हैईटेक हुआ वेलेंटाइन

http://garhwalbati.blogspot.com
राजेश शर्मा  |  युवाओं ने प्रेम की तमाम बंदिशों के बाद अपने प्यार का इजहार करने के लिए नया रास्ता खोज लिया है। खासकर तब जब वेलेंटाइन डे के विरोध में अड़चनें ही अड़चनें हो। यह रास्ता है एसएमएस से लेकर ई-मेल का, जिसका महत्व धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।
वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन यानि वेलेंटाइन डे बस चंद मिनटों बाद आ जाएगा। इस दिन को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ा ही है, जबकि कई बार वेलेंटाइन डे का विरोध भी हुआ है। ऐसे में युवा वर्ग बच-बचाते वेलेंटाइन से मिलने और प्यार का इजहार नहीं भूलते हैं। हालांकि प्यार का इजहार करने में दूरी तो आई है, लेकिन ई-मेल के जरिये प्यार का इजहार करना और भी आसान हो गया है। छात्रा चित्रांशी का कहना कि ई-मेल से संबंधों में प्रगाढ़ता आती है, जिसके चलते इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। छात्र अमित, दिव्याशु के अनुसार ई-मेल प्रोवाइडर कंपनियां ग्राहक को टेक्सट मैसेज ही नहीं बल्कि कार्ड, फोटो आदि की सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। इनकी सहायता से कोई भी व्यक्ति वेलेंटाइन के लिए स्वयं भी कार्ड से अपनी दिल की बात रख सकता है। वेलेंटाइन डे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को युवाओं ने जमकर गिफ्ट एवं ग्रीटिंग कार्ड खरीदे। इसमें यह भी देखा गया कि बेहतर स्लोगन किस में लिखा है। आर्चीज गिफ्ट गैलरीज की ऑनर अमिता सिंह ने बताया कि वेलेंटाइन की पूर्व संध्या पर ग्रीटिंग कार्ड की डिमांड में इजाफा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...