Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, August 6, 2011

उत्तराखंड को हर्बल प्रदेश बनाने के लिए गोष्टी आयोजित

http://garhwalbati.blogspot.com
सोनिया
रावत : उत्तरकाशी में विकास इकाई उत्तरकाशी की ओर से जड़ी बूटी दिवस पर आयोजित गोष्ठी में विशेषज्ञों ने जड़ी बूटियों से निर्मित दवाओं के उपयोग के संबंध में चर्चा की। साथ ही उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए काश्तकारों को प्रेरित भी किया।

शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा में भी प्रदेश को हर्बल प्रदेश बनाने की है। उन्होंने कहा सभी काश्तकारों इस दिशा में काम करना चाहिए। अतिथि प्रदेश सह संयोजक आयुष डॉ। चंडी प्रसाद ले जड़ी-बूटी मिशन को सफल बनाने के लिए कृषकों से अनुरोध किया गया जड़ी बूटियों के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में तथा जड़ी बूटियों से निर्मित दवाओं के उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीडीओ ने भेषज विकास जड़ी बूटी कृषिकरण कार्य को मनरेगा के अंतर्गत कराने के लिए भेषज विकास इकाई के अधिकारियों से प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कोट के उत्साही काश्तकार कमल सिंह को जड़ी बूटी के कृषिकरण में अच्छे योगदान के लिए एक हजार रुपये दिए गए।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...