Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, July 23, 2011

अपने ही प्रदेश में उपेक्षित होती गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति

http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तराखंड के जाने माने स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्‍‌न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति का उन्ही के प्रदेश में अपमान किया जा रहा है।


पिथौरागढ़ में डीडीहाट नगर के तहसील कार्यालय के सामने स्थापित पं. गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति आज कल लावारिस पड़ी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही यहां पर मलबा डाल दिया जाता है। मूर्ति की उपेक्षा पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी जताई है।


तहसील कार्यालय के सम्मुख लगाई गई गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा की उचित देखरेख नहीं होने से स्वरूप बदलने लगा है। इस स्थान पर किसी प्रकार की रोकटोक नहीं होने से लोग भवन सामग्री सहित अन्य सामान डाल देते हैं।


इस प्रकार की सामग्री से कभी-कभार मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो जाती है, इससे मूर्ति का स्वरूप खराब होने लगा है। साल भर में पंत जयंती के दिन मूर्ति को थोड़ा बहुत साफ सुथरा कर माल्यार्पण किया जाता है। इसके बाद प्रतिमा की कोई सुध नहीं लेता है। नगर के तमाम समाज सेवियों ने पंत की प्रतिमा की इस दशा पर रोष जताते हुए इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अपमान बताया है।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...