जागरण कार्यालय, नैनीताल: कुमाऊं विश्र्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के इंतजार की घडि़यां समाप्त हो गयी हैं। विश्र्वविद्यालय प्रशासन ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तथा एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी की सामान्य शुल्क की सीटों समेत अन्य नौ राजकीय महाविद्यालयों की स्ववित्त पोषित सीटों पर प्रवेश के लिए 8 मार्च से काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया है। कुमाऊं विवि से सम्बद्ध सभी निजी बीएड कालेजों की सरकारी व मैनेजमेंट सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया इसके बाद शुरू होगी। इसके लिए विवि प्रशासन द्वारा अलग से तिथि निर्धारित की जाएगी। इस बार काउंसिलिंग प्रक्रिया कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन के समीप हर्मिटेज भवन में आयोजित की जाएगी। 8 मार्च को कला व वाणिज्य वर्ग के (361-260) तक की कट-आफ मैरिट में शामिल सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग होगी। सामान्य श्रेणी (259-250), सामान्य विकलांग (349-217), स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित (251-218), सामान्य सेवानिवृत्त सैनिक स्वयं (243-182) की काउसिंलिंग 9 मार्च को होगी। अनुसूचित जाति (331-238), अनुसूचित जाति-विकलांग (236-234), अनुसूचित जनजाति (320-235), अन्य पिछड़ा श्रेणी (339-236) की काउंसिलिंग 10 मार्च को होगी। विज्ञान वर्ग के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग (350-255), सामान्य-विकलांग (284-182), अनुसूचित जाति (287-200) की काउंसिलिंग 11 मार्च को होगी, जबकि अनुसूचित जनजाति (275-192) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (328-220) की काउंसिंलिग 12 मार्च को सम्पन्न होगी। कुलसचिव सुधीर बुड़ाथोकी ने अभ्यर्थियों से अपने मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों के अलावा जाति,स्थायी निवास व अधिमान से संबंधित प्रमाण पत्र साथ लाने को कहा है। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग शुल्क 500 रुपए तथा एससी एसटी के लिए 300 रुपए निर्धारित किया गया है। उपरोक्त कट आफ मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी के काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने पर उससे अगले योग्यतांक वाले अभ्यर्थी को प्रवेश दे दिया जाएगा।
VIVEK PATWAL,
http://garhwalbati.blogspot.com
Collaboration request
6 months ago
nice
ReplyDeletenice blogs hain
ReplyDeletekafi achhi mahnat kar rakhi dost
good luck
thanks