पानी के दबाव के चलते डैम का करीब चार मीटर हिस्सा टूटा
श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के लिए कोटेश्वर में बनाया गया कॉफर डैम रविवार सुबह टूट गया। डैम से भारी मात्रा में पानी के बहाव से अलकनंदा में दो फुट तक पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में एलर्ट घोषित करने के साथ प्रमुख घाटों पर पुलिस तैनात कर दी है। डीएम के मुताबिक घटना की जांच भी कराई जा सकती है। श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध निर्माण स्थल से पहले कोटेश्वर में नदी के पानी को सुरंग में डायवर्जन करने के लिए कॉफर डैम बनाया गया है। शनिवार रात भारी वर्षा के बाद डैम से बनी झील में पानी का स्तर बढ़ गया। रविवार सुबह आठ बजे पानी के दबाव के चलते डैम का करीब चार मीटर हिस्सा टूट गया। इससे अलकनंदा नदी में दो फुट तक पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नौ बजे 42 सेमी व दस बजे तीस सेमी पानी बढ़ा, पूर्वाह्न 11 बजे तक पानी का बहाव सामान्य हो गया था। डैम टूटने से झील के जलस्तर में तीन मीटर गिरावट दर्ज की गई है। जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। यह भी बता दें कि गत 24 जून को भी भारी वर्षा के बाद डैम से पानी ओवरफ्लो होने के बाद यह डैम आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था। प्रशासन की ओर से सीडीओ सीडीओ चंद्रेश यादव और उप जिलाधिकारी श्रीनगर बीके मिश्रा सुबह ही बांध स्थल पर पहुंच गए थे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने डैम को हुए नुकसान समेत आसपास के इलाकों का जायजा लिया। कार्यदायी कंपनी एएचपीसी के मुख्य कार्याधिकारी संतोष रेड्डी ने कहा कि कॉफर डेम टेंपरेरी स्ट्रक्चर है। पानी के भारी दबाव से कॉफर डेम में ऐसी दिक्कतें आ जाती हैं। इसमें कोई तकनीकी कमी नहीं है।
http://garhwalbati.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati