http://garhwalbati.blogspot.com
सोनिया रावत | पौड़ी गढ़वाल | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आइआइइ व सोसाइटी फार एग्रीकल्चर ग्रोथ एण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव रिसर्च की ओर से युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने व उनमें उद्यमिता की सोच विकसित करने के उद्देश्य से ब्लॉक पाबौ में दो माह के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 26 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया।
इन्वर्टर एवं बैटरी रिपेयरिंग पर आधारित इस प्रशिक्षण में युवाओं को अन्य व्यवसायों तथा विभिन्न विभागों की ओर से व्यवसाय शुरू करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। समापन अवसर पर खड विकास अधिकारी पाबौ रामेश्वर चौहान कहा कि धीरे-धीरे सरकारी सेवाओं का अभाव हो रहा है ऐसे में स्वरोजगार ही इसका विकल्प है। उन्होंने ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने सोसाइटी की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अधिक आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होंने ब्लॉक से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक शिक्षा अधिकारी सतीशचन्द्र थपलियाल ने कहा कि रोजगार के अभाव में पलायन हो रहा है। युवाओं को छोटे-बड़े प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार की दिशा में बड़े कदम बढ़ाए जा सकते हैं। इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में राइंका पाबौ के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद त्रिपाठी, उपखण्ड शिक्षा अधिकारी पाबौ, सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. सनील रावत, सचिव जसपाल राणा, विक्रम सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati