देहरादून: सरकार ने प्रदेश में ऊन योजना को व्यापक रूप देने और 13 नए बुनकर व कताई केंद्र खोलने का निर्णय किया है। खादी ग्रामोद्योग मंत्री हरीश दुर्गापाल ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए। साथ ही, गढ़वाल व कुमाऊं में दस करोड़ रुपये की लागत से एक-एक वृहद क्लस्टर केंद्र का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाएं ग्रामीण आर्थिकी की रीढ़ है। राज्य के कताई व बुनाई केंद्रों में उपयोग होने वाले कच्चे माल की व्यवस्था, उत्पादों के विपणन के ठोस इंतजाम किए जाने चाहिए। बिक्री केंद्रों का सुदृढ़ीकरण तेजी से किया जाए। उन्होंने कम उपलब्धि वाले जिलों अल्मोड़ा, पौड़ी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने और जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रमुख सचिव लघु उद्योग रणबीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी किशननाथ, वित्त नियंत्रक पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati