विकास कार्यो में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डॉ रमेश पोखरियाल (मुख्यमंत्री)
पैठाणी (पौड़ी गढ़वाल)। गृहक्षेत्र थलीसैंण के भ्रमण के दौरान मजरा महादेव में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। मजरा महादेव में महाविद्यालय भवन, चाकीसैंण में उप तहसील, पैठाणी व पाबौ में आईटीआई खोलने व विभिन्न विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने समेत सीएम ने विभिन्न कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री डा। निशंक थलीसैंण ब्लाक की ढाईज्यूली पट्टी स्थित मजरा महादेव पहुंचे। यहां आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मजरा महादेव में राजकीय महाविद्यालय, चाकीसैंण में उप तहसील, चाकीसैंण स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, पैठाणी व पाबौ में आईटीआई कालेज खोलने व जूनियर हाईस्कूल चौरा के उच्चीकरण की घोषणा की। इसके अलावा थलीसैंण में पुस्तकालय के लिए दस लाख, मजरा महादेव पब्लिक स्कूल के भवन के लिए पांच लाख व ढाईज्यूली पट्टी में स्थित सभी सरस्वती विद्या मंदिरों के लिए दो- दो लाख रुपये के साथ ही पट्टी के सभी ग्रामसभाओं के महिला मंगलदलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोड़खाखाल-बिसल्ड, मजरामहादेव-नौड़ी-सौठ, कुचोली-कठयूड़ मोटरमार्ग पर डामरीकरण, कपरोली में एग्री बिजनेस विपणन केंद्र व तरपालीसैंण विपणन केंद्र का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उनको समस्याओं के ज्ञापन सौंपे, जिन पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राजेंद्र रौथाण ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख मंजू रावत, पूर्व प्रमुख शंकर रावत, ज्येष्ठ प्रमुख बालकृष्ण चमोली, जिला पंचायत सदस्य कौशल्या भट्ट व लक्ष्मी रौथाण, भाजपा मंडल अध्यक्ष पैठाणी विजय रौथाण, डा. मनवर रावत, नरेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष चौरा घनानंद चमोली सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
http://garhwalbati.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati