Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Wednesday, February 3, 2010

उत्तराखंड में सब्जी की खेती के लिए सिखाई नयी प्रणाली

उत्तरकाशी। तरुण पर्यावरण विज्ञान संस्थान ने जनदेश जोशीमठ व एक्शन एड लखनऊ के सहयोग से डुंडा प्रखंड के न्याय पंचायत फोल्ड में तीन दिवसीय नकदी फसलों पर प्रशिक्षण आयोजित किया।

प्रशिक्षण में सन्ताण गांव, वमण गांव, माडिया गांव के 340 किसान ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान आनंद प्रकाश ने किसान को वैज्ञानिक पद्वति से सब्जी उत्पादन के गुर सिखाये। उन्होंने समूह के सदस्यों को बताया कि उत्तराखंड में सब्जी की खेती निचले पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर घाटियों एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में सफलता पूर्वक की जा सकती है। ग्राम प्रधान प्यारी देवी ने सब्जियों के उत्पादन तथा उत्पादकता पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन हमारे आर्थिक विकास का आधार बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। संस्था के प्रमुख नागेन्द्र दत्त ने किसानों को बताया कि सब्जी की खेती लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन उचित जल निकासी की व्यवस्था होनी अति आवश्यक है। उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर कहा कि सब्जी उत्पादन के लिए हल्की रेतीली या दोमट मिट्टी जिसमें पर्याप्त मात्रा में जैविक उपलब्ध हो उपयुक्त मानी जाती है। इस मौके पर 40 गरीब परिवारों को आर्थिक मदद के रुप में चेक वितरित कर 20 समूह के सदस्यों को निशुल्क सब्जी के बीज वितरित किए गए।

http://garhwalbati.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...