श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। हृदय रोग की जांच के लिए रोगी के रक्तकी होने वाली सभी आधुनिक जांच अब मेडीकल कालेज से संबद्ध बेस अस्पताल की पैथोलॉजी में ही हो सकेंगी। इससे हृदय रोगों के लिए रक्त विभिन्न जांचों के लिए रोगियों को अन्यत्र अस्तपालों में नहीं जाना पड़ेगा।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. विपेन्द्र सिंह चोपड़ा के मुताबिक बेस अस्पताल में अब ट्रोपोनिन आई और ट्रोपोनिन टी तथा सीकेएमबी जांच सुविधा उपलब्ध हो गयी है। उन्होंने बताया कि हृदय रोग के साथ ही किडनी रोग की जांच के लिए सिरम फास्फेड, सिरम सोडियम और पोटेशियम की जांच भी अब बेस में होगी। मनोरोगियों की जांच को होने वाला लीथियम टेस्ट भी अब बेस में होगा। मेडिकल कालेज के बायो कैमिस्ट्री विभाग के अंतर्गत इन जांचों के साथ ही किडनी रोग से संबंधित माइक्रो एल्बूमिन यूरिया की जांच सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है। इन सभी जांचों का शुल्क बाजार की तुलना में कई गुना कम भी है। बेस अस्पताल में अब हैपेटाइटिस ए और ई की भी जांच होगी। लीवर संबंधी इस रोग में हैपेटाइटिस ए, बी, सी, डी, ई पांच प्रकार के अलग-अलग तरह के वायरस होते हैं। इनमें से बी और सी की जांच बेस में अभी तक होती थी। अब ए और ई की भी जांच सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गयी है। बायोकैमिस्ट्री विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. शेखर पाल ने कहा कि हैपेटाइटिस डी अलग से अकेले बीमारी नहीं करता है। अन्य वायरस ए, बी, सी, ई के साथ यह रियक्ट करता है। अब बेस में इनकी जांच सुविधा उपलब्ध है। डा. शेखर ने बताया कि माइक्रो बायोलॉजी विभाग के अंतर्गत टीबी रोग का मोंटूक्स टेस्ट सुविधा भी अब उपलब्ध करा दी गयी है।
http://garhwalbati.blogspot.com











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati