http://garhwalbati.blogspot.com
ग्रीष्मकाल के आगमन को देखते हुए नगर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए पालिका ने बृहद कार्यक्रम तय किए हैं। मंगलवार से इसके तहत व्यापक सफाई अभियान शुरु हो जाएगा। जिसके तहत नगर की सड़कों पर जमा सामग्री भी उठाई जाएगी। कूड़ा डालने के लिए नगर के दर्जनों स्थानों पर खाली पड़ी भूमि पर कूड़ेदान बनाए जायेंगे। इसके अलावा दस नए शौचालय बनेंगे जिसमें चार बड़े शौचालय होंगे । जिनका संचालन पालिका व्यवस्था के तहत करेगी।
पत्रकारों से वार्ता में पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है, परन्तु पालिका गर्मी का सीजन शुरु होने से पहले ही नगर के काया कल्प का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि नगर की सीमा ऐंचोली से लेकर चंडाक तक है। नगर के सभी वार्डो में अभियान जोरशोर से चलाया जाएगा ताकि गर्मियों में बाहर से आने वाले पर्यटकों के भी मन में अच्छा संदेश जाए। रावत ने कहा कि कूड़े के निष्पादन के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर भूमि है। इन स्थानों पर नए कूड़ेदान बनाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डो में घर जाकर कूड़ा उठाने वाली योजना लागू हो चुकी है। सफाई समितियों के कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन वार्ड में सफाई करेंगे तथा दो दिन सामूहिक रूप से होने वाली सफाई में सहयोग करेंगे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की सफाई के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए नगर की जनता से सहयोग की अपील की गई है।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati