रुद्रपुर,04 जुलाई- प्रदेश शासन ने 2009 में घोषित नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है। जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी नजूल बंशीधर तिवारी ने वताया कि शासन द्वारा वर्ष 2009 में नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की नीति जारी की गयी थी जो विगत 31 मार्च,2011 तक लागू थी। उन्होंने वताया कि शासन ने नीति के लागू रहने की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ी दी है। उन्होंने वताया कि नीति में पूर्व में जारी व्यवस्थायें यथावत लागू रहेंगी। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को नीति में निहित व्यवस्थाओं के अनुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati