पर्यटन का खुबसूरत स्थल मसूरी भी अब प्रदेश में हो रही भारी बारिश का प्रकोप झेल रहा है।
तेज बारिश से कैंपटी फॉल की झीलें गाद व मलबे से भर गई हैं, जबकि झीलों की रेलिंग भी तेज बारिश में बह गई। इस भारी बारिश से झरना भी प्रभावित हुआ है।
मसूरी और आसपास के इलाके में हुई मूसलाधार बारिश से नाले, गदेरे उफान पर आ गए। कैंपटी फॉल के चारों झीलों में मलबा भर गया है ।मुख्य झील में पानी का लेवल भी कम हो गया है । कैंपटीफॉल व्यापार संघ के अध्यक्ष सालिग राम नौटियाल ने कहा कि कैंपटी फॉल की झीलों पर गुणवत्ता युक्त कार्य न होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। इस बारे में आपदा प्रबंधन मंत्री खजान दास का कहना है कि वह मामले की जांच कराएंगे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati