उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में अधिकारियो की लापरवाही के चलते विकास खंड बिण के अंतर्गत छेड़ा से आगर तक प्रस्तावित सड़क का निर्माण शुरू न होने से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को सड़क संघर्ष समिति आगर की एक बैठक हुई। बैठक में एनएसयूआइ के भूपेश पांडे ने कहा कि छेड़ा से आगर तक चार किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रस्तावित की गई है, सड़क के लिए विभाग टेंडर भी लगा चुका है, लेकिन सड़क का निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया है। क्षेत्र के लोग कई बार सड़क बनाये जाने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन हर बार विभाग ग्रामीणों को टाल दे रहा है।
वक्ताओं ने सड़क निर्माण में हो रही देरी के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा क्षेत्र की इस उपेक्षा को अब और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शीघ्र सड़क का निर्माण शुरू न हुआ तो क्षेत्र के लोग चक्काजाम के लिए मजबूर होंगे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati