Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, September 11, 2011

शांतिकुंज में स्वावलंबन प्रदर्शनी शुरू

http://garhwalbati.blogspot.com
हरिद्वार : अखिल गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की 18वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शांतिकुंज में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में माताजी के दिए गए सूत्रों के अनुसार, स्वावलंबन की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं, जिसके अनुरूप रविवार को माताजी की स्मृति में महिलाओं की ओर से स्वावलंबन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
भगवती देवी शर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसका शुभारंभ स्वावलंबन प्रदर्शनी के साथ किया गया। शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या व अधिष्ठात्री शैलबाला पंड्या ने प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने माताजी के मार्मिक और प्रेरणादायी संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि माताजी ने राष्ट्र विकास और समाज कल्याण के महत्वपूर्ण सूत्र सुझाए हैं। माता भगवती देवी शर्मा ने शांतिकुंज स्थापना के साथ ही नारी जागरण का शंखनाद किया, जिसमें महिलाओं के समग्र विकास के लिए नीतियां बनाई गई। माताजी की स्मृति में रविवार को महिलाओं की ओर से स्वावलंबन प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें हथकरघा, मोमबत्ती निर्माण, पेंटिंग, स्टोन वर्क कढ़ाई-बुनाई, सजावट समेत आदि विषयों पर उपयोगी प्रदर्शनी लगाई गई। इनके जरिए आमजन को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रदर्शनी में कुल 22 स्टाल लगाए गए हैं।
समारोह में शांतिकुंज की साधिकाओं की ओर से 27 कुंडीय यज्ञ संचालित किया जा रहा है। प्रवचन-सत्संग, भजन संध्या आदि का आयोजन भी समान्तर चल रहा है। इस मौके पर देसंविवि के कुलपति प्रो. सुखदेव शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, रामसहाय शुक्ल, यशोदा शर्मा, श्यामा मित्तल उपस्थित थे।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...