http://garhwalbati.blogspot.com
काशीपुर: राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में युगल व एकल दोनों वर्गो में ऊधमसिंह नगर का दबदबा रहा। अंडर-19 वर्ग में अल्मोड़ा ने दो वर्गो में खिताब जीता। जबकि बालिका युगल में नैनीताल ने फाइनल पर कब्जा किया।
रविवार को जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में पुरुष एकल में मोहित तिवारी (ऊधमसिंह नगर) ने रोहित रतूड़ी (उ. पुलिस) को, पुरुष युगल में मोहित-भाष्कर की जोड़ी (ऊसिंनगर) ने ललित-अमित (हरिद्वार) को, महिला एकल में दीक्षिका रावत (ऊसिंनगर) स्वाति शर्मा (ऊसिंनगर) को, महिला युगल में शीतल-स्मृति (ऊसिंनगर-अल्मोड़ा) की जोड़ी ने स्वाति-दीक्षिका (ऊसिंनगर) को, मिश्रित युगल में रोहित-दीक्षिका (ऊसिंनगर) की जोड़ी ने स्मृति-अंबाली (अल्मोड़ा) अंडर 19 बालिका युगल में अक्षिता-कुहु (नैनीताल-अल्मोड़ा) की जोड़ी ने स्मृति-अंबाली (अल्मोड़ा)को, अंडर 19 मिश्रित युगल में स्मृति-लोकेश (अल्मोड़ा) ने कुहु-प्रिंस (नैनीताल) को, अंडर 19 बालक युगल में चिराग-लोकेश की जोड़ी (अल्मोड़ा) ने लक्ष्य-बोधित (अल्मोड़ा) को, अंडर 19 बालिका एकल वर्ग में स्मृति ने अक्षिता रावत (दोनों अल्मोड़ा) को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। विजेता खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि सांसद केसी सिंह बाबा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जसपुर विधायक शैलंद्र मोहन सिंघल, एसीजेएम राजीव लोहान, ब्लाक प्रमुख जसपुर रवि कुमार, संजय ठाकुर, योगेश जोशी, निर्मला पंत, पुष्कर राज जैन, मनोज आदि मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
रविवार को जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में पुरुष एकल में मोहित तिवारी (ऊधमसिंह नगर) ने रोहित रतूड़ी (उ. पुलिस) को, पुरुष युगल में मोहित-भाष्कर की जोड़ी (ऊसिंनगर) ने ललित-अमित (हरिद्वार) को, महिला एकल में दीक्षिका रावत (ऊसिंनगर) स्वाति शर्मा (ऊसिंनगर) को, महिला युगल में शीतल-स्मृति (ऊसिंनगर-अल्मोड़ा) की जोड़ी ने स्वाति-दीक्षिका (ऊसिंनगर) को, मिश्रित युगल में रोहित-दीक्षिका (ऊसिंनगर) की जोड़ी ने स्मृति-अंबाली (अल्मोड़ा) अंडर 19 बालिका युगल में अक्षिता-कुहु (नैनीताल-अल्मोड़ा) की जोड़ी ने स्मृति-अंबाली (अल्मोड़ा)को, अंडर 19 मिश्रित युगल में स्मृति-लोकेश (अल्मोड़ा) ने कुहु-प्रिंस (नैनीताल) को, अंडर 19 बालक युगल में चिराग-लोकेश की जोड़ी (अल्मोड़ा) ने लक्ष्य-बोधित (अल्मोड़ा) को, अंडर 19 बालिका एकल वर्ग में स्मृति ने अक्षिता रावत (दोनों अल्मोड़ा) को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। विजेता खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि सांसद केसी सिंह बाबा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जसपुर विधायक शैलंद्र मोहन सिंघल, एसीजेएम राजीव लोहान, ब्लाक प्रमुख जसपुर रवि कुमार, संजय ठाकुर, योगेश जोशी, निर्मला पंत, पुष्कर राज जैन, मनोज आदि मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati