Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, September 11, 2011

गांवों का सर्वागीण विकास कर रही है प्रदेश सरकार: गढि़या

http://garhwalbati.blogspot.com
कपकोट(बागेश्वर): विधायक शेर सिंह गढि़या ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागीण विकास कर रही है। मल्ला दानपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने जनसमस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। विधायक ने उंगिया, तीख, किलपारा, बदियाकोट, सोराग, बाछम, खाती आदि गांवों का भ्रमण कर जनसमस्या सुनी। ग्रामीणों ने खाद्यान्न, बिजली, पानी, संचार, सड़क आदि समस्याओं के निराकरण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों व फसल का मुआवजा नहीं मिला है। आपदा से कई पुलिया, रास्ते व पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। विधायक ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कई विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। बाछम के ग्रामीणों ने बादल फटने से मरी 165 बकरियों का भी मुआवजा प्रभावित किसानों को देने की मांग की। विधायक व जिपं सदस्य गोविंद दानू ने वृद्धावस्था व विधवावस्था चेकों का वितरण किया। क्षेत्र भ्रमण में पहुंचने पर विधायक व जिपं सदस्य का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान स्वरूप सिंह कर्मयाल, भूपाल दानू, नरेंद्र सिंह, सुंदर देव, अनिल दानू, आनंद राम, भगवान सिंह, चंदन सिंह, महिपाल सिंह दानू, प्रवीण सिंह, डिगर सिंह आदि मौजूद थे। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...