Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, April 15, 2011

ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) = 9 को तुंगनाथ व 18 मई को खुलेंगे मदमहेश्वर के कपाट

ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 18 मई व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।

बैशाखी पर्व के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पंचाग की गणना एवं पौराणिक रीति-रिवाजों के आधार पर पंच पुरोहित एवं मंदिर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय की गई। आचार्य ब्राहमण यशोधरा नंद मैठाणी व चन्द्र शेखर सेमवाल ने पंचाग की गणना के अनुसार मद्दमहेश्वर धाम के कपाट 18 मई कर्क लग्न प्रात: ग्यारह बजे खुलने की तिथि निश्चित की। उत्सव डोली 15 को ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ से सभा मंडप में आएंगी जिसके बाद 16 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर 17 मई को रांसी से डोली गौंडार पहुंचेगी। 18 मई को सुबह मद्ममहेश्वर धाम पहुंचेगी और सुबह 11 बजे कपाट खोल दिए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि आगामी 9 मई को शुभ मुहूर्त में प्रात: 11 बजे पर कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की गई। 6 मई को भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली मक्कूमठ मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आएगी। जिसके बाद 7 मई को डोली भूतनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। 8 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेगी। 9 मई को चोपता से प्रात: चलकर तुंगनाथ मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद ग्यारह बजे सुबह शुभ लग्नानुसार तुंगनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...