Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, April 15, 2011

काशीपुर क्षेत्र का प्रमुख चैती मेला पूरे शबाब पर है

काशीपुर :क्षेत्र का प्रमुख चैती मेला पूरे शबाब पर है। मेले में आस-पास क्षेत्र के लोगों के रात में भी खासी तादात उमड़ने का क्रम जारी है। मेले में दूसरे दिन भी बुक्सा जनजाति के लोग कुलदेवी मां बालसुंदरी देवी की पूजा अर्चना को उमड़े।

उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में नगर मंदिर से मां का डोला 11 अप्रैल की मध्य रात्रि पहुंचते ही मेले में गहमागहमी तेज हो गयी थी। इधर, मेले में नगर व आस-पास के लोगों के रात्रि में भी खासी तादात में आने से रात दिन मेले में गहमागहमी है। 17 अप्रैल की मध्य रात्रि में मां का डोला वापस नगर मंदिर ले जाया जाएगा। मेले में जेब तराशी के अनेक मामले सामने आ चुके हैं।

उधर, मेला प्रबंधक पंडा अजय अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में खिलौना बाजार भी लगा है। जिसमें लोग खासी तादात में रुचि ले रहे हैं। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मुंडन संस्कार भी हो रहे हैं। गुरुवार को भी मेले में दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की गई।



No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...