Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, April 10, 2011

कॉमेडी शो जैसा रहा मुखमंत्री का काशीपुर दौरा

काशीपुर में आज दिनांक १० अप्रैल को उत्तराखंड प्रदेश के मुख्मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक तै समय से २ घंटे लेट पहुंचे, भीड़ इकठी थी की शायद काशीपुर को जिला बनाने की घोषणा हो जाएगी...पर वोही हर जगह वाला दौर चला एक तरफ अधिकारी थे तो दूसरी और जनता. ५ माईक थे.. एक मुख्मंत्री के पास २ जनता के पास, १ अधिकारिओं के पास..जनता ने सीधे समयसा राखी कुछ का निदान तो मौके पर ही हो गया और कुछ....अगले संवाद के इंतजार में चली गई हैं....पूरा टाइम माहोल कॉमेडी शो जैसा ही बना रहा...यानी जनता बोरे नहीं हुई मज़ा लेती रही.....एक लड़की ने पोलिसे पर जब निशाना साधा तो पब्लिक ने हूटिंग की.....काशीपुर की चरमरा चुकी सफाई व्यास्था पर डी एम् श्री बी वी आर सी पुरुषोतम ने खुद आगे आकर २ महीने में ठीक करने की बात कही...छात्र संघ काशीपुर द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमे कॉलेज की टूटी सड़क को ठीक कराने की बात कही....छात्र संघ काशीपुर ने ही १०८ सेवा..जिला अधिकारी उधम सिंह नगर बी वी आर सी पुरुषोतम और काशीपुर में ट्राफिक व्यस्था में सुधर लाने वाले ए एस पी जगत राम जोशी के लिए प्रशंशा पत्र दिया तो...मुख्मंत्री को प्रतीक चीन दिया गया....जब तक मुख्मंत्री चले नहीं गए...तब तक अधिकारिओं के पसीने छूटे रहे...खिलाडिओं की समयस्य पर सभी को चिंता हुई...जिला क्रीडा अधिकारी की तारीफ़ भी की....तो जनता को संतुष्ट करने में सफल रहे.....पूर्व विधायक राजीव अगरवाल के समर्थक नज़र ही नहीं आये...क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा भीड़ बढाने में कामयाब रहे........कांग्रेस वालों ने लाठी चार्ज का समाचार अख़बारों में छपवाना शुरू कर दिया तो भूमि हीन निराश हुए .......कुछ ड्रामेबाज़ टावर पर जा बैठे पर किसी का ध्यान ही नहीं गया उधर ......में रात २ वजे तक राम लीला ग्रौंद में था ...वहां पोलिसे तो नज़र आयी पर भाजपा का एक भी आदमी वहां नहीं था......जाते जाते ५८ करोड़ की योजनायों को जनता के सपुरद कर गये....और फिर चीमा जी के घर खाना खाने नहीं गए हेलीकाप्टर में stadium से उड़ कर फुर हो गए.....और जनता कुछ खाने की तलाश में इधर उधर घूमती रही...जब की विधयक निवास पर ५०० लोगों का भोजन था.......



No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...