विदित हो कि गुरुवार की रात्रि एक साइवर कैफे में हुए विवाद के बाद एक समुदाय के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी थी। जिससे नगर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। इस मामले को अराजक तत्व तूल देने में जुट हुए थे। जबकि दोनों ही संप्रदाय के अमन पसंद लोगों की कोशिशों से नगर के हालात सामान्य हो गए। इस घटना के तीसरे दिन नगर में बंदी का दिन होने के बाद भी बाजार में चहल पहल देखी गयी। वहीं नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम पीआर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी ममता बोहरा व कई थानों के थानाध्यक्ष, पीएसी व पुलिस कर्मियों की गश्त जारी थी। एसडीएम ने बताया कि नगर में तनाव की स्थिति धीरे-धीरे कम हो रही है। पूरी तरह से हालात सामान्य होने पर नगर से पुलिस फोर्स हटा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों के झांसे में न आने की अपील की है
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati