Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, October 5, 2012

हे राम! मनरेगा को भी नहीं बख्शा

http://garhwalbati.blogspot.in

 नई टिहरी। दो दिन पहले ही देश ने गांधी जयंती मनाई, लेकिन इस महान शख्सियत के नाम पर चल रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में गबन, चोरी और धांधलेबाजी की मोटी परत जम गई है। मामला प्रतापनगर प्रखंड के रावत गांव का है। यहां सिंचाई गूल निर्माण तो 450 मीटर किया गया, लेकिन भुगतान 1100 मीटर गूल का हुआ। इतना ही नहीं इस निर्माण में 32 हजार से अधिक की कर चोरी भी की गई। जाहिर है मनरेगा में भ्रष्टाचार की बू उच्चे अधिकारियों की नोटों से भरी जेबों से आ रही है।
प्रतापनगर प्रखंड के रावत गांव में अप्रैल माह में मनरेगा योजना के तहत 1100 मीटर सिंचाई गूल निर्माण की योजना स्वीकृत हुई। 1100 मीटर की जगह 450 मीटर गूल निर्माण कर योजना की इतिश्री कर ली गई। योजना में धांधली को लेकर रावत गांव के भागचंद रमोला व बलवीर सिंह रावत समेत 12 ग्रामीणों ने बीती 14 अगस्त को मुख्यालय पहुंचकर लोकपाल कार्यालय में इस संबंध में शिकायत दर्ज की। लोकपाल के निर्देश पर उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए योजना का स्थलीय निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण में भारी अनियमितताएं पाई गई।
जांच रिपोर्ट में लोकपाल को चौंकाने वाले तथ्य मिले। इस योजना में जहां 32 हजार 154 रुपये की कर की चोरी की गई, वहीं योजना की एमबी (मेजरमेंट बुक) में जहां 1100 मीटर गूल निर्माण बना होना दिखाया गया था, वह सिर्फ 450 मीटर ही मौके पर बनी मिली।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...