http://garhwalbati.blogspot.in
हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कालेज परिसर शुक्रवार शाम राजस्थानी गीतों से सराबोर रहा। स्पिक मैके के कलाकारों ने दमादम मस्त कलंदर जैसे गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अभिनंदन समारोह में प्राचार्य प्रो. आरसी पुरोहित का अभिनंदन किया गया।
मेडिकल कालेज डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के समारोह में कालेज के स्थायी प्राचार्य होने पर प्रो. पुरोहित का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद कलाकारों ने 'दमादम मस्त कलंदर, अलीदा पहला नंबर, ओ लाल मेरी पत रखियो जरा, झूले लाल' की प्रस्तुति से मेडिकल स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। 'छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके' गीत की प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। 'निबूड़ा-निबूड़ा-निबूडा, कांचा, कांचा, कांचा' गीत की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। वेदांत सक्सेना ने कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित गीत 'ओरी चिडि़या, नन्हीं सी चिड़िया' प्रस्तुति के जरिये दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्य ने राजस्थानी कलाकारों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। संचालन निशाष, अंजुम और अर्चना ने किया। एसोसिएशन महासचिव डॉ. अतुल सक्सेना ने बताया कि नए प्राचार्य के निर्देशन में संस्थान निरंतर प्रगति करेगा। इस अवसर पर प्रो. आशुतोष सयाना, स्पिक मैके के कोऑर्डिनेटर डॉ. केके पांडे, डॉ. आरजी नौटियाल, डॉ. साधना अवस्थी, डॉ. अंशुमन रॉय, डॉ. उर्मिला पलड़िया, डॉ. ऊषा जोशी, डॉ. केके अवस्थी, डॉ. प्रदीप पंत, आलोक उप्रेती, मनोज चौधरी, सुनील जोशी, रवि पाल, हरिमोहन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
www.jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati