http://garhwalbati.blogspot.in
भीमताल: विकास भवन के सभी कार्यालयों को ऑनलाइन करने तथा एक-दूसरे से संपर्क करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) के तहत कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विकास भवन के सभी कार्यालयों को लाभ दिलाने के लिए स्वान केंद्र की स्थापना की गई। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजीव जोशी ने गुरुवार को स्वान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपदीय अधिकारियों से संपर्क कर स्वान केंद्र से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। जोशी ने बताया कि केंद्र पोषित सामुदायिक अटल ई-सेवा केंद्र योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा संचालित ई-गवर्नेस के जरिये नागरिकों को मूल प्रमाण पत्र न्याय पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक कियोस्क की स्थापना प्रस्तावित है। इस योजना के क्रियान्यवन के लिए जनपद में शिविर कार्यालय की स्थापना की गई है। शीघ्र सभी कार्यालय आपस में इंटरनेट से जुड़ जाएंगे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati