Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, October 5, 2012

ऊर्जा संरक्षण प्रोजेक्ट में ईशू अव्वल

http://garhwalbati.blogspot.in

विकासनगर: स्कूली छात्रों में ऊर्जा की बचत के प्रति जागरूकता पैदा करने और ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोतों की जानकारी देने के उद्देश्य से राइंका हर्रबटपुर में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजित की गयी। इसमें राइंका हरबर्टपुर की ईशू अव्वल रही।
पूरे ब्लॉक से आए छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इसमें ऊर्जा संसाधन विषय में राइंका हर्रबटपुर की ईशू प्रथम, कुलविंदर कौर द्वितीय, ऊर्जा तंत्र विषय में राइंका हर्रबटपुर की भारती प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय, ऊर्जा एवं समाज से संबंधित विषय में कुलदीप चौहान राइंका हर्रबटपुर प्रथम व अनुपमा व्यास राइंका सभावाला द्वितीय स्थान पर रहीं। ऊर्जा एवं पर्यावरण विषय में आरती भंडारी बोक्सा जनजाति हाईस्कूल शीशमबाड़ा प्रथम, खुशी तोमर महर्षि अरविंद घोष इंका डाकपत्थर द्वितीय स्थान पर, ऊर्जा प्रबंधन एवं संरक्षण में पीयूष त्रिपाठी संविमंइंका बाबूगढ़ प्रथम, ज्योति राइंका बरोटीवाला द्वितीय, ऊर्जा नियोजन तथा माडलिंग में राउमावि बद्रीपुर के मनीष कुमार प्रथम व राइंका हर्रबटपुर की जसमीत कौर व आरती संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं।
इस दौरान ब्लॉक विज्ञान समन्वयक संजय गर्ग ने छात्रों से कहा कि ऊर्जा के परंपरागत स्रोत पेट्रोलियम पदार्थ और कोयला विश्व में सीमित मात्रा में है, इसलिए हमें ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोतों सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायो गैस, जैट्रोफा आदि उपयोग पर जोर देना चाहिए।
इस दौरान विज्ञान कांग्रेस के निर्णायक उमेश कुमार राघव, सुबन्धु, नागचंद सहगल, शैलेंद्र रावत, सुभाष सैनी, शशिभूषण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...