Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, November 1, 2012

ऑल इंडिया राजीव गांधी बैडमिंटन का गोल्ड ब्वॉय बना चिराग

http://garhwalbati.blogspot.in

अल्मोड़ा: बैडमिंटन के क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक सफलता के सोपान पार करते हुए अल्मोड़ा के चिराग सेन ने एक और सफलता का अध्याय जोड़ दिया है। दिल्ली में चिराग सेन ऑल इंडिया राजीव गांधी अंडर-19 गोल्ड कप का विजेता बन गया है। चिराग के भाई लक्ष्य ने भी इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। दोनों भाइयों की सफलता से गृह नगर में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में बालिका वर्ग में नैनीताल की कुहू गर्ग ने कांस्य पदक हासिल किया।
बैडमिंटन कोच डीके सेन ने दूरभाष पर बताया कि चिराग ने गुजरात के एड्रिन जार्ज को 22-20, 21-16 से पराजित कर राजीव गांधी गोल्ड कप हासिल किया। गोल्ड कप के साथ चिराग को 31 हजार की नकद धनराशि प्रदान की गई। लक्ष्य का मुकाबला गुजरात के एड्रिन जार्ज से हुए सेमीफाइनल में 21-13,21-12 से पराजित हुए। कुहू गर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला एकता कालिया से हुआ। जिसमें 21-16, 22-20 से पराजित होकर कांस्य पदक मिला। दोनों को पदक के साथ 11-11 हजार की नकद धनराशि दी गई। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विधायक मनोज तिवारी, बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के महासचिव बीएस मनकोटी, डीम अक्षत गुप्ता, एडीएम प्रशांत कुमार आर्या, एसपी सुनील मीणा, राशिका सिद्दीकी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, शेखर लखचौरा, राकेश जायसवाल, सुनील अग्रवाल, सीएल सेन, गोकुल मेहता, संजय नज्जौन, हरीश भंडारी, अमरनाथ रजवार आदि ने प्रसन्नता जताई।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...