श्रीनगर गढ़वाल: 12वीं राज्य विद्यालयी महिला क्रिकेट के फाइनल में गुरुवार को श्रीनगर के जीआइटीआइ मैदान में पौड़ी और नैनीताल की भिड़ंत होगी। देहरादून ने तीन अंकों के साथ इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नैनीताल गत वर्ष की विजेता है, जबकि पौड़ी ने दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। लीग के तीनों मैच हारकर अल्मोड़ा प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है।
लीग आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में बुधवार को चार मैच हुए। पहले मैच में नैनीताल ने पौड़ी को आठ विकेट से हराया। पौड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर निर्धारित 15 ओवरों में 82 रन बनाए। पौड़ी की सुरुचि ने 26 और कप्तान भागवंती ने आठ रन बनाए। नैनीताल की गेंदबाज प्रियंका, आरती, खस्टी ने एक-एक विकेट लिए। पौड़ी के जवाब में नैनीताल की बल्लेबाज कविता जीना ने 13 और दीपिका कांडपाल ने नाबाद दस रन बनाए। पौड़ी की आशा ने तीन विकेट और भागवंती मनीषा ने दो-दो विकेट लिए। दूसरे मैच में देहरादून ने अल्मोड़ा को 43 रनों से हराया। देहरादून की बल्लेबाजों ने 15 ओवरों में 129 रन बनाए, जिनमें 46 अतिरिक्त के रूप में मिले। दून की बल्लेबाज अंजली ने नाबाद 37 और ममता ने 12 रन बनाए। देहरादून की गेंदबाज ऋषिका ने हैट्रिक कर तीन विकेट और शीतल ने दो विकेट लिए। जवाब में अल्मोड़ा के बल्लेबाज मोनिका ने 16 और किरन ने 10 रन बनाए। अल्मोड़ा को भी 44 अतिरिक्त रन मिले। तीसरे मैच में पौड़ी ने अल्मोड़ा को आठ विकेट से हराया। अल्मोड़ा की बल्लेबाज भावना ने 29, बबली के 23 रनों के साथ अल्मोड़ा ने कुल 100 रन बनाए। पौड़ी की गेंदबाज आशा और कांति ने दो-दो, भागवंती ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पौड़ी की बल्लेबाज और कप्तान भागवंती ने सात चौकों के साथ नाबाद 33 रन और आशा ने 31 रन बनाए। 11.2 ओवरों में ही पौड़ी ने जीत हासिल कर ली। चौथे मैच में नैनीताल ने देहरादून को छह विकेट से हराया।
प्रतियोगिता में नैनीताल नौ अंक और पौड़ी छह अंक प्राप्त कर फाइनल में पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी माधूलाल आर्य, कृपाल सिंह पटवाल, सावित्री शाह, जयकृत भंडारी, बलराज गुसांई, दीवान रावत, रामेश्वर रावत, महेन्द्र पुंडीर, गजपाल नेगी, दुर्गेश बत्र्वाल, सोनिका पुरी, ज्योत्सना रावत और मुकेश कुमार ने मैच आयोजन में विशेष सहयोग दिया।
jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati