रुद्रप्रयाग: वाहन चालकों व संचालकों को अपने वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए अब देहरादून व ऋषिकेश के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। रुद्रप्रयाग में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है। इसमें अभी केवल डीजल के वाहनों की जांच की जा रही है, शीघ्र पेट्रोल वाहनों की भी जांच भी हो सकेगी।
जिला मुख्यालय के बस अड्डे में परिवहन विभाग के स्वीकृति के बाद प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है। इसका लाभ रुद्रप्रयाग के साथ ही चमोली जिले के वाहन स्वामियों को भी मिलेगा। पूर्व में प्रदूषण की जांच की कोई सुविधा न होने से वाहन चालकों और स्वामियों को 150 रुपए में निर्गत होने वाले प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए लगभग डेढ़ हजार रुपए खर्च कर देहरादून व ऋषिकेश के चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं चमोली व रुद्रप्रयाग के वाहन संचालकों के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन सहित रोड टैक्स एआरटीओ कार्यालय में जमा होते है लेकिन प्रदूषण प्रमाण पत्र के लिए उन्हें चक्कर काटने पड़ते थे। प्रदूषण जांच केंद्र के संचालक राजेश भट्ट ने बताया कि केंद्र में शुरुआत में डीजल वाहनों के प्रदूषण की जांच की जा रही है, लेकिन शीघ्र पेट्रोल वाहन की भी जांच की जाएगी। इसकी स्वीकृति के लिए परिवहन विभाग से शीघ्र अनुमोदन लिया जाएगा।
jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati