Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Wednesday, November 28, 2012

मॉडलों में दिखा बच्चों का जौहर

http://garhwalbati.blogspot.in

कोटद्वार : उम्र भले ही कम हो, लेकिन सोच उम्र से कहीं अधिक। बच्चों की विलक्षण प्रतिभा नजर आई भाबर क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में। यहां बच्चों ने जहां अपने मॉडल के माध्यम से फायर अलार्म का क्रियान्वयन दिखाया, वहीं विद्युत चोरी रोकने के भी उपाय सुझाए।
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत आरसीडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया हुआ। प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने अपने सृजनात्मक क्षमता के जौहर दिखाए। बच्चों ने अपने मॉडलों के माध्यम से जहां एक ओर अग्निकांड के दौरान सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित करवाया, वहीं दूसरी ओर शहर में विद्युत वितरण व्यवस्था के साथ ही विद्युत चोरी रोकने के उपाय भी सुझाए। बच्चों के मॉडलों में जहां दूषित पेयजल आपूर्ति की चिंता नजर आई, वहीं बरसाती पानी के संग्रहण (रेन वॉटर हार्वेस्टिंग) को भी बच्चों ने अपने मॉडलों में प्रस्तुत किया था। बच्चों ने ग्रीन हाउस, एटामिक एनर्जी सहित कई अन्य मॉडल भी प्रस्तुत किए।
प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह चौधरी ने किया। प्रदर्शनी में शिवानी त्यागी, हिमानी ममंगाई, अभय पांडे, अरविंद गुंसाई (मॉडल : वाटर प्यूरिफिकेशन) ने प्रथम, मोहित गुप्ता, नितेष गौड़ व अंकित चौहान (मॉडल : पॉवर ग्रिड एंड डिस्ट्रीब्यूशन) ने द्वितीय एवं शैफाली, पूजा, मेघा व सभ्य (मॉडल : रासायनिक ऊर्जा का रूपांतरण) तृतीय रहे। निर्णायक मंडल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग के डॉ. प्रकाशदीप अग्रवाल व भौतिकी विभाग के डॅा .प्रमोद कांडपाल शामिल रहे। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक सुभाष ढौंढियाल, प्रधानाचार्या सीमा ढौंढियाल व प्रबंधक नंदकिशोर ध्यानी सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिवावक मौजूद रहे।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...