Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Wednesday, November 28, 2012

भलौन में स्मार्ट क्लास शुरू

http://garhwalbati.blogspot.in

रामनगर: राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलौन में अब स्कूली बच्चों के लिए ई-क्लास शुरू की गई है। पहले दिन प्रोजेक्टर के जरिये स्कूली बच्चों को कई विषयों की जानकारी दी गई।
अभिनव प्रयोग के तहत शिक्षक महेंद्र सिंह सैनी ने ई-क्लास की शुरुआत करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। दूरस्थ भलौन क्षेत्र नैनीताल में ई-क्लास का पहला विद्यालय साबित हुआ है। संकुल प्रभारी सुरेश चौधरी ने कहा कि प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को सभी विषयों को समझने में आसानी होगी। इस दौरान राधा पाठक, मोहन सिंह जलाल, लीला राम, कमल बिष्ट, नीलम, सुरजीत, नवीन चंद्र, निर्मल गिरी, बाला दत्त, रेखा देवी आदि मौजूद थीं।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...